उच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार सिटी मार्किट की सभी NOC रहित दुकानों हुई बंद

1,678
Published on April 8, 2019 by

आसिफ स. बी. गैस दुकानवालाबरहुअत बेंगलुरु महानगर पलिके के ऑफिसर्स ने हमे NOC की कोई जानकारी
नहीं दी है। हम पिछले 2 -3 वर्षों से NOC के लिए लड़ रहे है पर नहीं फायर डिपार्टमेंट नहीं ही ब्बम्प हमारी मददत
कर रहे है।
आसिफ, एक दुकानदार कहता है की सिटी मार्किट की पुराणी इमारत में छोटे आग हादसे सामान्य है ।.पिछले वर्ष
ही एक छोटा आग हादसा हुआ था|
आग से सुरक्षा लेने के उपाए लेना ज़रूरी है पर आधिकारिक नोटिस के बिना कुछ नहीं हो सकता है. आग भुजनेने
के ऑफिसर्स का कहना है जल्द ही की आग से सुरक्षा लेने के उपाए जैसे फायर ड्रिल लेना हैं। मार्किट में आग
भुजने केलिए फायर एक्सटीन्गुइशेरस लगाए गए है पर वह काम नहीं करते हैं।
ऊँची ईमारत के लिए NOC का होना ज़रूरी है पर सिटी मार्किट की पुराणी इमरत का कोई NOC नहीं है। वहां के
दूकान वालों ने NOC का निवेदन नहीं किया है। पुराने परिसर में भीड़ है|
दुकान विक्रेताओं का कहना है कि वेंटिलेशन या संभावनाएं नहीं हैं कल तक सरे अवैध शॉप्स को मार्किट की जगह
खली करनी पड़ेगी। मार्किट डेवलपमेंट परियोजना का टेंडर निकला है पिछले वर्ष, जैसे ही काम शुरू होजाये
मार्किट की परिसर को NOC जारी कर दिया जायेगा।
ब्बम्प का कहना है की जल्दी ही मार्किट को नया रूप देना की पहल है और सारे अवैध दुकानों को निकल दिया
जायेगा। NOC जारी करने में उन्हें एक वर्ष तक का समाये लगे गा

Category

Add your comment